ईपीएफओ करेगा अब हर जिले में लोक अदालत आयोजित

देहरादून। पीएफ से जुड़ी शिकायतों के लिए अब देहरादून कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) नई पहल करते हुए अब हर जिले में लोक अदालत आयोजित करने जा रहा है। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रथम विश्वजीत सागर ने बताया कि 27 जनवरी को गढ़वाल मंडल के सभी जिलों में निधि आपके निकट कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य अंशधारकों, पेंशनरों और नियोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करना है। सुझाव भी दिए जा सकते हैं। इसमें आधार सीडिंग, बैंक सीडिंग, मोबाइल सीडिंग, पैन कार्ड लिंक, केवाईसी में सुधार, ई्र-नामांकन आदि सेवाएं भी दी जाएंगी। पेंशनरों की जीवन प्रमाण संबंधी शिकायत का निस्तारण किया जाएगा।

यहां होंगे निधि आपके निकट कार्यक्रम: हरिद्वार में स्थाई जिला लोक अदालत रोशनबाद में, टिहरी गढ़वाल मेंजिला उद्योग केंद्र नरेंद्र नगर में, रुद्रप्रयाग में नगर परिषद में। चमोली में टीएचडीसी पिपलकोटी में, देहरादून में माया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेलाकुई में, उत्तरकाशी में मस्सही दिलासा स्कूल (एमडीएस) में, पौड़ी में पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क कोटद्वार में निधि आपके निकट कार्यक्रम आयोजित होगा।

error: Share this page as it is...!!!!