मतदाता दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में डीएम ने ली बैठक
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में 25 जनवरी को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्सव का विषय-वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम रखा गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि इस विषय को ध्यान में रखते हुये भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के सभी शिक्षण संस्थाओं में दोपहर एक बजे बाद चित्रकारी, निबन्ध प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाए। इसके अलावा जनपद के समस्त विभागों एवं सार्वजनिक उपक्रमों एवं कार्यालयों के समस्त कर्मचारियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी लेनी है। जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन आयोग द्वारा गीत मैं भारत हूं का अनावरण भी किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह, एचआरडीए के सचिव उत्तम सिंह चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी बृजेश तिवारी, एमएनए रुड़की विजयनाथ शुक्ल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री केके गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरके सिंह समेत सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।