
चमोली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण में विशेषज्ञ चिकित्सकों की मांग को लेकर रामलीला मैदान में महिलाओं का धरना बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को धरने पर ममंदल सुनार गांव की महिलाएं बैठीं। महिलाएं सीएचसी गैरसैंण में सर्जन, महिला रोग, बाल रोग, अल्ट्रासाउंड, फिजीशियन आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों की मांग को लेकर गत 4 जनवरी से व्यापार संघ गैरसैंण अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में आंदोलनरत है। आज धरने पर सोनिया, गीता, प्रेमा, सरोज शाह, फिरोजा,राजमती, नंदी, अंशु, मंजू, पूरन नेगी, लखपत, विरेन्द्र, मुकेश, गणेश, नीरज, जाहिद, हरीश आदि बैठे रहे।






