मकर संक्रांति के पावन पर्व पर पतंजलि योगपीठ में यज्ञ का आयोजन
हरिद्वार। मकर संक्रांति के अवसर पर पतंजलि योगपीठ के सभागार में विश्वकल्याण की कामना को लेकर यज्ञ का अयोजन किया गया। इस अवसर पर योगगुरु रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण ने देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। योगगुरु रामदेव ने देशवासियों से आह्वान किया कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर देश को आर्थिक गुलामी के साथ-साथ शिक्षा, चिकित्सा, वैचारिक व सांस्कृतिक गुलामी व आत्मग्लानि से बाहर निकालें। योगगुरु रामदेव ने कहा कि जल्द ही आयुर्वेद में टीबी की दवा, पहली आयुर्वेदिक एंटीबॉयोटिक तथा पहली आयुर्वेदिक एण्टी एजिंग दवा पतंजलि में बनने वाली है। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश का दिन मकर संक्रांति के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि भले ही विभिन्न प्रांतों में इसका नाम और मनाने का तरीका अलग हो लेकिन पर्व भारत को अनेकता में एकता रूपी सूत्र में पिरोता है। साध्वी देवप्रिया, ऋतम्भरा शास्त्री, महावीर, स्वामी परमार्थदेव, स्वामी आर्षदेव, राकेश कुमार, डॉ. अनुराग वार्ष्णेय, डॉ. वेदप्रिया आर्य, प्रवीण पुनिया, प्रदीप नैन, ती वंदना मेहता, डॉ. जयदीप आर्य, अजय आर्य आदि वरिष्ठजनों ने पतंजलि गुरुकुलम् तथा आचार्यकुलम् के बच्चों के साथ यज्ञ में भाग लिया।