कैसा रहेगा आपका दिन का राशिफल
15-Oct-20

मेष ( च, चू, चे, ला, ली, लू, ले, लो, अ ):-
जिंदगी में नये अवसरों का स्वागत करें. परिजनों की किसी बात को दिल से न लगायें. किसी पुराने संबंधी से आकस्मिक भेंट संभव. कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मन दुविधाग्रस्त होगा. ==> शुभ रंग : भूरा शुभ अंक : 8
आपके लिए उपाय => लाल कपड़े पर सिंदूर से त्रिशूल बना कर माता जी के मंदिर में चढ़ा दें।
वृष ( ई, उ, ए, ऐ, ओ, व, वा, वो, वे, वौ, वं ):-
अपनी मर्यादा व पद का ख्याल करते हुए अपने उच्छृंखल मन पर नियंत्रण करें. आकस्मिक कोई सुखद समाचार से मन प्रसन्न होगा. पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति हेतु मन चिंतित होगा. ==> शुभ रंग : हरा शुभ अंक : 5
आपके लिए उपाय => गोशाला में कुछ रूपये का दान दें।
मिथुन ( क, का,की, कू, के, को, कौ, छ, ह, हा, छा ):-
नौकरी का वातावरण थोड़ा अरुचिकर हो सकता है तथा स्थान परिवर्तन का भी योग है. दूसरों की बात इधर से उधर करना आपको शोभा नहीं देता. रोजगार क्षेत्र में अपनी क्षमता का पूर्ण लाभ उठाएंगे. ==> शुभ रंग : सुनहरा शुभ अंक : 3
आपके लिए उपाय => मां के पैर छू कर या प्रणाम कर के घर से निकलें। झूठ न बोलें।
कर्क ( हि, हू, हे, हो, डा, डी, डू, ड, डे, डो ):-
कोई महत्वपूर्ण वस्तु के खोने की चिंता बढ़ेगी. संबंधों में कुछ खट्टा-कुछ मीठा दोनों का एहसास होगा. पारिवारिक अथवा निजी जरूरतों में व्यय के योग हैं. जीवनसाथी का सहयोग व स्नेह प्राप्त होगा. ==> शुभ रंग : बैंगनी शुभ अंक : 4
आपके लिए उपाय => दूध पी कर घर से निकलें।
सिंह ( म, मा, मी, मू, मे, मो, मौ, मं, ट, टा, टी, टू ):-
किसी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मन दुविधाग्रस्त होगा. कुछ नई जिम्मेदारी मन पर दबाव बनाएंगी. परिवार में किसी नये संतानोत्पत्ति के आसार हैं. आवेश में लिये गये निर्णय से पश्चाताप संभव. ==> शुभ रंग : स्लेटी शुभ अंक : 8
आपके लिए उपाय => अंकुरित गेहूं खाएं।
कन्या ( पा, प, पु, पं, प, पे, पो, पौ, टो ):-
नकारात्मक विचारों को त्याग, अपनी क्षमताओं को निखारनें का प्रयत्न करें. बीते कल के बारे में सोचना छोड़ वर्तमान में जीने का प्रयत्न करें. विद्यार्थियों के लिए ग्रह अनुकूल होंगे. ==> शुभ रंग : सफ़ेद शुभ अंक : 3
आपके लिए उपाय => अपने प्लान या राज की बात किसी से शेयर न करें।
तुला ( र, रा, री, रु, रे, रो, रं, ता, त, तू, ते, तो, ती ):-
सगे-संबंधियों के बीच कुछ खट्टा-मीठा अनुभव होगा. नये कार्यों के क्रियान्वयन हेतु प्रयत्न तीव्र होगा. आपका मन भौतिक परिवेश के साथ तालमेल बिठाने में असमर्थ होगा. आलस्य त्यागें. ==> शुभ रंग : भूरा शुभ अंक : 5
आपके लिए उपाय => दही में काली मिर्च और थोड़ी सी चीनी डालकर खाएं।
वृश्चिक ( न, ना, नी, नु, ने, नो, नै, नं, या, यी, यू, य ):-
नैतिक जिम्मेदारियों में सजगता काबिले तारीफ होगी. पारम्परिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी. महत्वपूर्ण घरेलू दायित्वों के प्रति मन केन्द्रित होगा. जीवनसाथी से भावनात्मक स्नेह व सहयोग प्राप्त होगा. ==> शुभ रंग : चमकीला शुभ अंक : 6
आपके लिए उपाय => हनुमान मंदिर में लाल रेशमी धागा दान करें।
धनु ( ये, यो, ध, धा, धी, धू, धे, फ, भा, भी, भू, भे ):-
कल्पनाएं व आकांक्षाएं सार्थकता हेतु उद्वेलित करेंगी. नैतिक दायित्वों के प्रति लापरवाही न करें. प्रयासरत कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने से मन प्रसन्न होगा. किसी कार्य से कष्ट संभव. ==> शुभ रंग : नारंगी शुभ अंक : 1
आपके लिए उपाय => हलवा खाएं।
मकर ( भो, ज, जा, जी, जे, जो, जै, जं, ख, खी, खू, खो, ग, गा,गी ):-
सत्संगियों की निकटता के कारण ईश्वरीय आस्था में वृद्धि होगी. राजनैतिक क्षेत्र में सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. उच्चस्तरीय लोगों से संबंध प्रगाढ़ होंगे. उपहार व सम्मान का लाभ प्राप्त होगा. ==> शुभ रंग : काला शुभ अंक : 5
आपके लिए उपाय => अलसी के बीज सेक कर खाएं।
कुम्भ ( गु, गे, गो, स, सा, सी, सु, से, सं, सो, सौ, द, दा ):-
पुरानी बातों को भूलकर नई शुरूआत करें. योजनाओं के फलीभूत होने से मन प्रसन्न होगा. यदि कोई नया काम शुरू करना है तो आज का दिन अच्छा है. धार्मिक कार्यों में संलग्नता बढ़ेगी. ==> शुभ रंग : सुनहरा शुभ अंक : 9
आपके लिए उपाय => काले कपड़े में जौ रख कर दान करें।
मीन ( दि, दू, झं, थ, था, दे, दो, चा, ची ):-
अपने सुख-दुख को छोड़ परिजनों के सुख के बारे में सोचें. बहुत दिनों से अवरोधित कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने के आसार बनेंगे. सकारात्मक सोच अपनाएं. जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. ==> शुभ रंग : सफ़ेद शुभ अंक : 9