ई-लोक अदालत 7 नवंबर को
अल्मोड़ा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा सचिव/मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रिंकी सहानी ने बताया कि उत्तराखण्ड विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के तत्वाधान में मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप पंत के नेतृत्व में दिनाॅंक 07 नवम्बर, 2020 (प्रथम शनिवार) चैक बाउंस (धारा-138 एन0आई0एक्ट के शमनीय मामलों के निस्तारण हेतु) प्रातः 10ः00 बजे से सांय 04ः00 बजे तक जिला न्यायालय अल्मोड़ा तथा वाह्य न्यायालय रानीखेत में विशेष ई-लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे मामले भी उक्त विशेष ई-लोक अदालत में लगाये जा सकते है, जिनके चैक बांउस होने के कारण मुकदमा दर्ज होना शेष है पक्षकार उक्त मामलों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सुलह समझौते के आधार पर नियत करवाकर निस्तारित करवा सकते है। उन्होंने सर्वसाधारण से अपील की है, कि जो भी व्यक्ति अपने मामले को ई-लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करना चाहता है वे 31 अक्टूबर, 2020 तक किसी भी कार्य दिवस में सम्बन्धित न्यायालय में अथवा ई-लोक अदालत हेतु स्थापित ड्राप बाॅक्स में मामले के निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित कर अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के ई-मेल आई0डी0 dlsa-alm-uk@gov.in तथा टेलीफोन न0 05962 231105 पर भी सम्पर्क कर सकते है।