12/01/2023
शराब के नशे में धुत नो एंट्री में तेज रफ्तार कार दौड़ा रहा चालक गिरफ्तार, कार सीज
अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, निरीक्षक यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में 11 जनवरी को इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामंत द्वारा हमराही पुलिस बल हेड आरक्षी सुनील कुमार व आरक्षी ललित बिष्ट के साथ चैकिंग के दौरान शिखर तिराहा से एनटीडी की तरफ वन- वे में वाहन दौड़ाने पर वाहन संख्या UK 18N 7732 कार को रोककर चैक किया तो वाहन चालक गजराज सिंह दानू, निवासी हुलसनगंज, बाजपुर, उधमसिंह नगर शराब के नशे में पाया गया, चालक को शराब के नशे में नो एंट्री में वाहन दौड़ाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कार को सीज किया गया।