डंपर की चपेट में आने से गर्भवती महिला की मौत
रुद्रपुर। पुलभट्टा के निकट डंपर की चपेट में आने से बाइक पर पीछे बैठी एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। रवि कुमार निवासी अधकटा दौलत पट्टी बरखेड़ा जिला पीलीभीत रुद्रपुर के सिडकुल में नौकरी करता है। उसकी पत्नी सरिता (22) तीन माह की गर्भवती थी। मंगलवार रात रवि पत्नी सरिता को बाइक पर पीछे बैठाकर अपने गांव से रुद्रपुर ला रहा था। इसी दौरान यूपी-उत्तराखंड सीमा पर आरटीओ चेकपोस्ट के निकट गड्ढे में बाइक का पहिया पड़ने से पीछे बैठी सरिता छिटक कर सामने से आ रहे डंपर की चपेट में आ गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल लाया गया, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डंपर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।