छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के लिए प्रशिक्षण शुरू

चम्पावत। पीजी कॉलेज लोहाघाट में इंप्लोयबिलिटी स्किल ट्रेनिंग के तहत छह दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। प्रशिक्षण में छात्राओं को व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिसमें करीब 150 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महिंद्रा प्राइड क्लासरुम, नंदी फांउडेशन की ओर से चलाया जा रहे कार्यक्रम का सोमवार को शुभारंभ कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. अपराजिता ने किया। कार्यक्रम में वक्ता नवीन थपलियाल, रेनू थपलियाल, हर्षवर्धन सैनी, अंजली सेमवाल, दीपा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। यहां डॉ. अनिता सिंह, डॉ. सुमन पांडेय, डॉ. सोनाली कार्तिक, डॉ. चारु, डॉ. वीरेंद्र रहे।

error: Share this page as it is...!!!!