हॉलिडे पैकेज बुक कराने के नाम पर युवती से हड़पे 1.47 लाख, केस दर्ज
काशीपुर। गोवा घूमने का पैकेज बुक कराने के नाम पर एक युवती से 1.47 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर आईटीआई थाना पुलिस ने कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को ग्राम खोखराताल निवासी जसमीत कौर मलही पुत्री परमजीत सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने कहा कि उसने 25 सितंबर 2022 को दो व्यक्तियों का पाउलो हॉलिडे कंपनी, पारी होम कंपलेक्स मडगांव गोवा से घूमने के लिए एक पैकेज बुक कराया था। उन्होंने पैकेज बुक करने का आश्वासन दिया। इसके बाद उसने तीन किश्तों में 1.47 लाख रुपये का ट्रांसजेक्शन आईडी के माध्यम से कंपनी को भुगतान कर दिया। लेकिन उन्होंने न तो पैकेज दिया और रुपये वापस मांगने पर टालमटोल करना शुरू कर दिया। बताया कि कुछ दिनों में आपका पेमेंट वापस कर दिया जायेगा। अब तक रुपये कंपनी द्वारा वापस नहीं किए गए है और न ही फोन उठा रहे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।