
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने आज दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को सहायक अध्यापक (एलटी) के 1431 पदों हेतु विज्ञप्ति जारी कर दी है। आयोग ने इन पदों को भरने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं जिस की प्रारंभिक तिथि 19 अक्टूबर 2020 तथा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2020 निर्धारित की है। परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग अथवा डेबिट कार्ड द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर तय की है। इसके साथ ही आयोग ने लिखित परीक्षा का अनुमानित समय अप्रैल 2021 प्रस्तावित की है।
विस्तृत विज्ञप्ति एवं अन्य जानकारी आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।