
अल्मोड़ा। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिया गये हैं। इसी क्रम में दिनाॅक- 12.10.2020 को थाना भतरौजखान में चौकी भिकियासैण प्रभारी देवेन्द्र सिंह सामन्त, का0 विनोद नाथ, का0 शमीम अहमद द्वारा शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में गाॅधीनगर भिकियासैण शिव मन्दिर के पास जोगा सिंह पुत्र हयात सिंह नैनवाल निवासी- पाली भिकियासैण के कब्जे से एक बैग में दो गत्ते की पेटी से 36 अद्दे देशी बाजपुर गुलाब र्माका अवैध शराब (कीमत- 6500 रूपये) बरामद कर जोगा सिंह को गिरफ्तार करते हुए उसके विरूद्व धारा-60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।


