
देहरादून। कैंट विधायक सविता कपूर ने मुख्यमंत्री घोषणा के तहत वार्ड 39 इंदिरानगर में स्वीकृत ट्यूबवेल कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इसका प्रस्ताव स्व. हरबंस कपूर व स्व. पार्षद शुभम नेगी ने बनाया था। 163 लाख की लागत के इस ट्यूबवेल से द्रोण स्कूल के निकट ओवर हेड टैंक को भरा जाएगा। जिससे पूरे क्षेत्र में लो प्रेशर की समस्या का समाधान होगा। बाकी क्षेत्र को भी पर्याप्त मात्रा में पीने के पानी मिलने लगेगा। इस अवसर पर पार्षद मीरा कठैत, युवा मोर्चा महामंत्री सूरज सिंह बिष्ट, इंदिरा नगर सोसाइटी अध्यक्ष जेएस नयाल, महिपाल सिंह राणा, मेहरबान सिंह कुंवर, विभूति रंजन मौलिक, प्रदीप ढौंडियाल, सत्यपाल पंवार, राजेन्द्र सोम, संतोष कोठियाल, शक्ति केंद्र संयोजक विनोद रावत, आकाश कुमार, राकेश नेगी, प्रवीण नेगी, जल संस्थान अवर अभियंता विनोद पांडेय, सहायक अभियंता अनुराधा जोशी, सौरभ तिवारी, स्वराज मालिक, आशीष कपूर आदि मौजूद रहे।