13 जनवरी से रहेगी मकरैंण मेले की धूम

पौड़ी। जिले के पैडुलस्यूं घाटी में 13 से तीन दिवसीय मकरैंण मेले की धूम रहेगी। मेला समिति ने मेले के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां शुरू कर ली गई हैं। मेले में महिला मंगल दलों की रस्सा-कस्सी, स्थानीय स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। प्रसिद्ध लोक गायक विजय सैलानी, लोक गायिका अंजलि खरे की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। पैडुलस्यूं घाटी के जनता इंटर कालेज परसुंडाखाल परिसर में मकरैंण मेला समिति पैडुलस्यूं की बैठक का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष कुलदीप सिंह रावत व सचिव प्रशांत रावत ने बताया कि मकरैण मेला आगामी 13, 14 व 15 जनवरी को जनता इंटर कालेज परिसर में आयोजित किया जाएगा। बताया कि मेले में पहले दिन 13 जनवरी को महिला मंगल दल की टीमें थड़िया चौफला की प्रस्तुतियां देंगी। साथ ही महिला मंगल दल की टीमो के बीच रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष कुलदीप ने बताया कि 14 जनवरी को प्रसिद्ध लोक कलाकार विजय सैलानी, लोक कलाकार मनोज मंद्रवाल व टीम द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके अलावा स्थानीय स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित होंगी। सचिव प्रशांत ने बताया कि 15 जनवरी को लोक गायिका अंजलि खरे व टीम की सांस्कृतिक प्रस्तुति व स्थानीय स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियां होंगी। साथ ही पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली पैडुलस्यूं पट्टी की प्रतिभाओं को भी समिति द्वारा सम्मानित किय जाएगा। इस अवसर पर समिति कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह गुसांई, उपाध्यक्ष संजय कठैत, भूपेंद्र, मिथिलेश, अमित आदि मौजूद रहे।