नकाबपोशों ने वन दरोगा पर किया हमला

चम्पावत। चम्पावत ड्यूटी पर गए वनदरोगा पर लोहाघाट लौटते वक्त नकाबपोशों ने हमला कर दिया। किसी तरह चुंगल से छूटकर वन दरोगा ने लोहाघाट पुलिस को घटना की रिपोर्ट सोंपी। उप प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय लोहाघाट में तैनात वन दरोगा कैलाश चंद्र राय ने बताया कि रविवार की शाम को वह अपनी बाइक से विभागीय कार्य से चंपावत गए थे। शाम करीब छह बजे जैसे ही वह बलांई पुल के पास पहुंचे तो वहां एक सफेद रंग की कार खड़ी थी, जिसकी लाइटें जली हुई थी। दूर दूर तक कोई भी वाहन नहीं दिखाई दे रहे थे। इसी दौरान दो नकाबपोश युवकों ने उनकी चलती बाइक में हमला कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। बाइक की स्पीड बढाने के बाद वह बमुश्किल उनके चुंगल से बचे। राय ने बताया कि उनको अक्सर मुख्यालय काम के लिए जाना होता है। ऐसे में अब उनको डर सता रहा है। थाना प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मामले की जांच एसआई मनोज कुमार कर रहे हैं।