
देहरादून। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता के नाम से फेसबुक पर मैसेज भेजकर फौजी से 20 हजार रुपये मंगवाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 90 हजार रुपये का चूना लगा दिया। धोखाधड़ी को लेकर राधेश्याम गुप्ता निवासी सरस्वती सोनी मार्ग ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। कहा कि दो दिसंबर को उनके फेसबुक पर डा. देवेंद्र भसीन के नाम से बनाए एकाउंट से मैसेज आया। भसीन बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता है। मैसेज में गूगल पे नंबर मांगा गया। कहा कि उस पर बीस हजार रुपये मंगवाने है। पीड़ित ने अपनी पत्नी का नंबर भेज दिया। आरोप है कि उस पर रकम भेजने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 90 हजार रुपये का चूना लगा दिया। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
