माहौल बिगाड़ने वाली सोशल मीडिया पोस्ट पर टिप्पणी करना पड़ेगा भारी

हरिद्वार। साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाली किसी पोस्ट पर टिप्पणी करना आपको भारी पड़ सकता है। हरिद्वार पुलिस का सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले पोस्ट अपलोड कर रहे लोगों को चिह्नित करने में जुट गया है। पुलिस का दावा है कि इस तरह के शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई होना तय है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का पूरा फोकस कानून व्यवस्था के साथ साथ अपराध नियंत्रण पर है। पिछले कुछ समय में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस महकमा जुटा हुआ है। पुलिस की जानकारी में आया कि सोशल मीडिया का कुछ लोग गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सौहार्द्र बिगाड़ने जैसी पोस्ट अपलोड की जा रही है। इस तरह की जानकारी सामने आने पर पुलिस महकमे के कान खड़े हो गए हैं। पोस्ट अपलोड कर रहे कथित लोगों को चिह्नित करने में खुफिया विभाग जुटा हुआ है। उन लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है, जो लोग इनकी पोस्ट पर गलत टिप्पणी कर रहे हैं। हरिद्वार पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी कि बिना सोचे समझे और सत्यता जाने बिना किसी भी पोस्ट पर टिप्पणी करने बचना से चाहिए, वरना इस संबंध में कार्रवाई होना लाजिमी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि इस तरह के लोगों को चिह्नित कर रहे हैं, जो माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।