डीएम ने किए गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड
नई टिहरी। डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड किये। अस्पताल में कुल 102 महिलाओ ने अल्ट्रासाउंड के लिए पंजीककरण कराया। जिनमे से 3 बजे तक 85 महिलाओं के अल्ट्रासाउण्ड हुए।
हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट की ओर से पीपीपी मोड पर संचालित सीएचसी बेलेश्वर में अल्ट्रासाउंड मशीन तो हैं, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट व प्रसूति रोग विशेषज्ञ न होने के कारण गर्भवती महिलाओं को 80 से सौ किमी दूर नई टिहरी जिला अस्पताल जाना पड़ता है। वर्तमान डीएम डॉ. सौरभ गहरवार रेडियोलॉजिस्ट भी है। जो कि हर रविवार व अवकाश के दिन अस्पतालों में जाकर गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड कर, उन्हें जरूरी परामर्श देते है। बीते रविवार को भी डीएम ने 80 से अधिक महिलाओ के अल्ट्रासाउंड किए थे। इस मौके पर डीएम ने अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक निर्देश भी दिए।