ट्रस्ट की संपत्ति खुर्द-बुर्द करने के आरोप में केस दर्ज

हरिद्वार।  पुलिस ने एक ट्रस्टी की तहरीर पर पूर्व ट्रस्टी पर उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के स्वामी महानंद समर्थ सेवा ट्रस्ट (टाटंबरी आश्रम) सप्तसरोवर रोड भूपतवाला पर कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कराया है। ट्रस्टी ने पूर्व ट्रस्टी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाते हुए ट्रस्टी राजू दीक्षित पुत्र रामस्वरूप दीक्षित मिलाबली कोतवाली देहात जिला एटा यूपी ने बताया कि उनका ट्रस्ट वर्ष 2004 से रजिस्टर्ड है। ट्रस्ट में पूर्व में स्वामी भास्करानन्द उर्फ निर्मल सदस्य चले आ रहे थे। आश्रम न्यासी मंडल ने पिछले वर्ष उन्हें पदमुक्त कर दिया था। आरोप है कि तब से स्वामी भास्करानन्द आश्रम कैंपस में ही रहकर ट्रस्ट की संपत्ति पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। आरोप है कि 28 नवंबर को न्यासी मंडल की बैठक में पहुंचकर स्वामी भास्करानन्द ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करने का प्रयास किया। आरोप लगाया कि पूर्व ट्रस्टी ने आश्रम से कीमती सामान भी गायब कर दिया है। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!