पहाड़ों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर

कोटद्वार। स्व. सराजनी देवी लोक विकास समिति की ओर से स्व.सरोजनी देवी की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सदस्यों ने उनके योगदान को याद किया। मुख्य वक्ता एसपी थपलियाल ने कहा कि पृथक राज्य गठन के बाद भी पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन जारी है। पर्वतीय क्षेत्रों में मुलभूत सुविधाओं का अभाव है। सरकार को पहाड़ में मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए। समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि जंगली जानवरों ने पहाड़ के काश्तकारों की मेहनत को चौपट कर रख दिया है। एक ओर जहां बंदर और अन्य जंगली जानवर खेतों में कुछ भी उगने नहीं दे रहे हैं वहीं जंगली जानवरों के हमलों ने भी पर्वतीय क्षेत्र के निवासियों को पलायन पर मजबूर किया है। कहा कि पहाड़ को बचाना है तो सरकार को ठोस रणनीति बनानी होगी। बैठक में शिव प्रसाद, प्रवेश नवानी, कैलाश अग्रवाल, मनवर सिंह, संजय सिंह, जगदीश प्रसाद और सादर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।