26/11/2022
छात्रों को चरस बेचने आए युवक को पकड़ा
हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने एक युवक को कॉलेज के छात्रों में चरस सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित युवक के पास से एक किलो से ज्यादा चरस बरामद भी की है। आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक बढ़ेडी सल्फर मोड़ पर चरस बेच रहा है। पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि युवक कॉलेज के छात्रों को चरस सप्लाई करता था। कार्यवाहक थाना प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि सोनू पुत्र मुमताज निवासी बढेडी राजपूतान के पास से एक किलो से अधिक चरस मिली है। जिसको मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया है।