कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने घायल छात्राओं का हाल जाना

रुद्रपुर। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शुक्रवार को बस हादसे में घायल छात्राओं, शिक्षिकाओं और उनके परिजनों से अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की। उन्होंने परिजनों से वार्ता कर समस्याएं भी जानीं। तीन दिन पूर्व किच्छा मार्ग पर छात्राओं को लेकर हाईवे में उल्टी दिशा में जा रही बस ट्रक से टकरा गई थी। इसमें एक छात्रा और एक शिक्षिका की मौत हो गई थी। हादसे में 50 छात्रायें व शिक्षिकाएं घायल हो गई थीं। इसमें 16 घायलों का निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अस्पताल पहुंचकर घायल छात्राओं व उनके परिजनों से बात की। मंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार घायलों का इलाज करायेगी। परिजनों को किसी प्रकार के खर्च की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने चिकित्सकों से घायलों के बारे में जानकारी लेकर बेहतर उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।