दीवार तोड़ने के आरोप में तीन पर मुकदमा दर्ज

रुड़की। मकान की दीवार और रेलिंग तोड़ने, विरोध करने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दिए जाने के आरोप में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर जट निवासी नितेश शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पड़ोसी अपना मकान बना रहे हैं। मकान निर्माण के दौरान उन्होंने उसके मकान की दीवार तथा रेलिंग तोड़ दी। उसकी भूमि पर दीवार बनाकर लेंटर डाल दिया। जब विरोध दर्ज कराया गया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपियों सोहन वीर, धर्मवीर तथा लाल सिंह सभी निवासी ग्राम मोहम्मदपुर जट्ट के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।