घनसाली की सात सड़कों को मिली स्वीकृति

नई टिहरी। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर घनसाली विधानसभा में कुल सात सड़कों को प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। भाजपा पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने सड़कों की स्वीकृति के लिए क्षेत्रीय विधायक का आभार जताते हुए खुशी जताई है। घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह के प्रयासों से विस क्षेत्र के लिए 3 द्वितीय चरण तथा 4 प्रथम चरण की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। क्षेत्र की कोंती-बणंगाव सिलोली सेरा चिलियालगांव, हडियाण मल्ला से श्री नागेन्द्र देवता मन्दिर खेमचू नामे तोक, ग्राम सटियाला के तोक से गवाणा मल्ला तक के नवनिमार्ण के द्वितीय चरण तथा घुत्तू के पंजा से अक्वाणगांव सुनार गांव एवं चक्रगांव तक, पिलखी द्वारा मोटरमार्ग के किमी 2 घाटी पुल से परी थापला गांव तक मोटरमार्ग नव निर्माण कार्यों प्रथम चरण के साथ ही ग्राम सभा बनचुरी के भैस्यारी नामें तोक तक मोटर मार्ग निर्माण, ग्राम सभा कण्डारस्यू बासर जखाण नामे तोक से जखेडगांव तक मोटरमार्ग के निर्माण कार्यों प्रथम चरण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट, मंडल अध्यक्ष रामकुमार कठैत, गिरीश नौटियाल, राजपाल पंवार आदि ने विधायक आभार जताया।