दीवाली की रात परिवार के लिए बनी कहर, इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत

तरनतारन। दीवाली की रात जहां बाकी लोग खुशी मना रहे थे। वहीं एक परिवार पर दीवाली की रात कहर बन कर सामने आई। परिवार के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ। जब मृतक अपनी पत्नी के साथ दीवाली के त्यौहार को लेकर खरीदारी करने के बाद घर वापस लौट रहा था।
जानकारी के अनुसार हरमनदीप सिंह (34) पुत्र निर्मल सिंह निवासी शहाबपुर डयाल (जो जिला कचहरी में बतौर इलैक्ट्रीशियन तैनात था) 24 अक्तूबर की बीती शाम दीवाली वाले दिन अपनी पत्नी मनदीप कौर के साथ बच्चों के लिए बाजार में खरीदारी करने के लिए गया था। खरीदारी करने के बाद हरमनदीप सिंह कार में सवार होकर वापस घर लौट रहा था। जब हरमनदीप सिंह शाम करीब 7 बजे गांव शहाबपुर से कुछ दूरी पर था। तब अचानक हरमनदीप सिंह की कार सड़क पर खड़ी ओवरलोड ट्राली के साथ जाकर टकराई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि हरमनदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी मनदीप कौर घायल हो गई। हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीणों ने जनरेटर की मदद से कटर का उपयोग करते हुए हरमनदीप सिंह का शव कार से बाहर निकाला।
गांव डयाल के निवासी निशान सिंह, अरविंदर सिंह, साहिब सिंह, प्रेम सिंह, गुरमीत सिंह ने बताया कि ओवरलोड ट्राली के कारण हरमनदीप सिंह हादसे का शिकार हुआ है। मृतक अपने पीछे 2 छोटे बच्चे, पत्नी मनदीप कौर, बीमार पिता निर्मल सिंह, मां सुखविंदर कौर, शादीशुदा बहन को छोड़ गया है। ग्रामीणों ने डी.सी. से मांग की कि मृतक के पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए। मंगलवार की शाम मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उधर पुलिस फरार ट्राली चालक की तलाश करते हुए कानूनी कार्रवाई कर रही है।