भालू के हमले में दो नेपाली मजदूर घायल

नई टिहरी। बूढ़ाकेदार क्षेत्र के विशन गांव से मंदिर का सामान ले जा रहे दो नेपाली मजदूरों पर भालू ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायल मजदूरों को ग्रामीणों की मदद से सीएचसी बेलेश्वर में भर्ती करवाया गया है,जहां दोनों का उपचार चल रहा है। बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे नेपाली मजदूर प्रकाश बोरा तथा दुर्गा मगर विशन गांव से बोल्या देवता के मंदिर में सामान ले जा रहे थे, कि डोल चैकी तोके के पास झाड़ियों में छिपे भालू ने नेपाली मजदूरों पर अचानक हमला कर दिया। भालू के हमले में दोनों मजदूर घायल हो गये। दोनों मजदूरों के चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक भालू भाग चुका था। ग्रामीण दोनों घायलों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलेश्वर चमियाला ले गये। स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों द्वारा दोनों मजदूरों का उपचार किया जा रहा है। सीएचसी के डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि भालू के हमले में मजदूरों के हाथों में जख्म हो गये हैं। ग्राम प्रधान सविता देवी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा कई बार क्षेत्र में भालू को देखा गया है। जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत है। उन्होंने वन विभाग से भालू को पकड़ने की मांग की है। उधर रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान ने बताया कि भालू के हमले की सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम को रवाना किया गया है। जरूरत पड़ने पर भालू को पकड़ने के लिये पिंजरा भी लगाया जाएगा।