सूर्यग्रहण के चलते केदारनाथ सहित प्रमुख मंदिरों के कपाट रहे बंद

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में सूर्यग्रहण के कारण मंगलवार को मंदिर बंद रहा। ग्रहण समाप्ति के बाद मंदिर में साफ-सफाई और हवन के बाद दोबारा दर्शन कराए गए। इधर, केदारनाथ सहित प्रमुख मंदिरों में भी ग्रहण के कारण कपाट बंद रहे। केदारनाथ धाम में बीती रात 10 बजे महामृत्युंजय पाठ और अभिषेक किया गया। मंगलवार को सुबह 3 बजे मंदिर खोला गया। सुबह 4 बजे देव दर्शन और बाल भोग लगाया गया। जबकि प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। ग्रहण काल की समयावधि तक यहां पहुंचे भक्तों को मुश्किलें उठानी पड़ी। हालांकि शाम 5 बजकर 32 मिनट पर मंदिर दोबारा खोल दिया गया। मंदिर में साफ-सफाई और शुद्धिकरण के लिए हवन यज्ञ किया गया। इसके साथ ही भक्तों को भगवान केदारनाथ के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सांय 7 बजे भगवान का अभिषेक श्रृंगार, शयन आरती की गई है। साथ ही हर दिन की तरह 8: 30 बजे सांयकाल को मंदिर बंद किया गया। वहीं दूसरी ओर द्वितीय केदार मदमहेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ, कालीमठ, रुद्रनाथ, कोटेश्वर, विश्वनाथ, ओंकारेश्वर, हरियाली देवी, मठियाणा देवी सहित प्रमुख मंदिरों में सूर्यग्रहण के चलते मंदिरों के कपाट बंद रहे।