चाकुओं के साथ घूम रहा आरोपी गिरफ्तार

रुड़की। अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से दो चाकू बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे चालान करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। शहर चौकी प्रभारी मनोज गैरोला अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें बाजार में एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से दो चाकू बरामद हुए। उसने पुलिस को बताया गया कि वह किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए बाजार में घूम रहा था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रियांशु उर्फ आशु निवासी मोहल्ला मानक चौक मंगलौर बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे चालान करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।