15/10/2022
आलमारी का ताला तोड़ कार सेल की दुकान से दो लाख चोरी
रुड़की। करौंदी गांव में स्थित कार सेल की दुकान में आलमारी ताला तोड़कर दो लाख रुपये चोरी कर लिए गए। पुलिस को दो किशोरों के खिलाफ तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। सिकंदरपुर गांव निवासी मोहम्मद अली ने करौंदी गांव में कार खरीद-बिक्री की दुकान की हुई है। उनके पास दो किशोर कार में सवार होकर पहुंचे और अपनी कार बेचने की बात करने लगे। दुकान स्वामी ने नमाज अदा करने के बाद बात करने की बात कहते हुए वहां से चला गया। वापस आया तो अलमारी का ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए। अलमारी में रखे दो लाख की नगदी गायब मिली। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद दोनों किशोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।