पुलिस ने बेरोजगारों को पकौड़े तलने से रोका, धरने पर बैठे आंदोलित बेरोजगार

7 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे आंदोलनकारी की बिगड़ी तबीयत

देहरादून। सिंचाई विभाग के 228 पदों को जेई भर्ती में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलित बेरोजगार परेड ग्राउंड में एकत्र हुए । यहां बेरोजगारों का पकौड़े तलकर विरोध जताने का कार्यक्रम था, लेकिन पुलिस ने पकौड़े नहीं तलने दिए। बावजूद इसके छात्रों ने 228 सेकेंड का मौन व्रत, 228 सेकेंड की मानव श्रृंखला और नुक्कड़ नाटकों के जरिए हास्य मंचन आदि कार्यक्रम आयोजित किये।  इसके माध्यम से तकनीकी छात्रों ने सरकार को यह संदेश देने की कोशिश की कि यदि जल्द इन 228 पदों को वर्तमान में गतिमान संयुक्त कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2021 में सम्मिलित नहीं किया गया तो उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।  इधर, बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने बताया कि विगत 7 दिनों से धरना स्थल पर आमरण अनशन पर बैठे अक्षय कुमार की हालत बहुत ज्यादा गंभीर हो गई थी, जिसको देखते हुए मेडिकल टीम ने उन्हें कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती करा दिया है। तकनीकी छात्र छात्राओं ने सरकार को चेताया कि 17 अक्टूबर को सभी छात्र महारैली करने जा रहे हैं। ऐसे में यदि सरकार ने 17 तारीख तक इस विषय को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की तो सभी छात्र दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।  सरकार बेरोजगारों के साथ धोखा कर रही है,जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।