गढ़वाल विवि में बीएससी की प्रथम मेरिट लिस्ट जारी

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक 2022-23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो गई है। गढ़वाल विवि ने बीएससी प्रथम सेमेस्टर की प्रथम मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों को 14 अक्तूबर तक समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी। गढ़वाल विवि के बीएससी प्रथम सेमेस्टर प्रवेश समिति के संयोजक डा. एससी सती ने बताया कि बीएससी प्रथम सेमेस्टर की वरीयता सूची जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) की स्कोरिंग के आधार पर वरीयता सूची तैयार की गई है। डा. सती ने बताया कि सीयूईटी में पंजीकृत सभी छात्रों को विवि के रोस्टर के तहत मौका दिया गया है। उन्होंने बताया कि बायो ग्रुप में 504 तथा गणित समूह की मेरिट में 586 छात्र छात्राओं को शामिल किया गया है। सभीछात्र-छात्राओं को 14 अक्तूबर तक समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी तथा प्रवेश शुल्क जमा करने के बाद 22 अक्तूबर तक प्रवेश समिति के समक्ष स्वयं आकर अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाणपत्र एसटी, एससी, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस का भौतिक रूप से सत्यापन कराना सुनिश्चित करना होगा। कहा किसी भी छात्र द्वारा गलत प्रमाण पत्र जानकारी मिलने पर उसका प्रवेश स्वयं ही निरस्त माना जाएगा। 22 अगस्त तक के बाद किसी भी छात्र-छात्राओं के प्रमाण पत्रों को सत्यापन नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्रों के सत्यापन करने के दौरान छात्र अपनी सीयूईटी की अंकतालिका, टीसी, चरित्र प्रमाण पत्र, माइग्रेशन सर्टिफिकेट मूल रूप में जमा कर करने होंगे। तभी छात्र का प्रवेश स्थाई माना जाएगा।