वाहन पलटने से सात लोग चोटिल

टिहरी।  थाना नई टिहरी के तहत बीती देर रात को नई टिहरी से श्रीनगर जाते वक्त शिव बैंड श्रीनगर गढ़वाल कर्मियों का वाहन गैस प्लांट मोड बीपूरम के निकट पलट गया। वाहन पलटने से सात लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सभी का इलाज टीएचडीसी के बीपूरम अस्तपाल में करवाया गया है। वाहन पलटने की सूचना पर चौकी कोटी कालोनी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वाहन पलटने से घायल हुए सुके (55) पुत्र सकूर निवासी गोला बाजार श्रीनगर गढ़वाल, छुट्टन (35) पुत्र अब्दुल मजीद निवासी गोला बाजार, फरीद (38) पुत्र रइस अहमद निवासी गोला बाजार, मोहम्मद दानिश (20) पुत्र मोहम्मद गफ्फार निवासी गोला बाजार, अमानुद्दीन (20) पुत्र जलालुद्दीन निवासी गोला बाजार, छोटू (40) पुत्र मोहम्मद अनीश निवासी गोला बाजार, जलाद्दीन (40) पुत्र एकराममुद्दीन निवासी गोला बाजार को उपचार के लिए टीएचडीसी अस्पताल बीपूरम ले जाया गया। दुर्घटना में घायल सभी श्रीनगर गढ़वाल के रहने वाले हैं। सभी को मामूली चोटें आई हैं। सभी सुरक्षित हैं।

error: Share this page as it is...!!!!