नाबालिग से छेड़छाड़ में आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग से छेड़खानी, जान से मारने की धमकी और पॉक्सो ऐक्ट में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 29 सितंबर को एक ग्रामीण ने तहरीर देकर बताया कि आरोपी अनस पुत्र मुजामिल निवासी जीवनगढ़ लगातार उनकी नाबालिग बेटी का पीछा कर उसके साथ छेड़छाड़ करता है। आरोप लगाया कि आरोपी ने बेटी को धमकी दी कि यदि उसके बारे में किसी को बताया तो जान से मार देगा। इसके बाद से उसकी बेटी दहशत में हैं। कोतवाली निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट, छेड़खानी और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।