ऋषिकेश तहसील में आने वाले रिजॉर्ट-होटलों की जांच शुरू
ऋषिकेश। गंगा भोगपुर स्थित भाजपा नेता के पुत्र के रिजॉर्ट में कार्यरत अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद रिजॉर्ट, होटल और गेस्ट हाउस आदि के संचालन पर सवाल उठने से मुख्यमंत्री ने इनकी जांच के आदेश दिए हैं। इसके चलते ऋषिकेश तहसील में आने वाले रिजॉर्ट और होटलों की जांच शुरू हो गई है। रविवार को ऋषिकेश तहसीलदार डा. अमृता शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र मोंगा के रिजॉर्ट पहुंचकर जांच पड़ताल की। रिजॉर्ट संचालन से लाइसेंस समेत अन्य दस्तावेज तलब किए। टीम ने ऋषिकेश तहसील के अंतर्गत अन्य रिजॉर्ट, होटल, होम स्टे, गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। बताया कि निरीक्षण में विशेष रूप से महिला कर्मचारियों के लिए उपयुक्त माहौल, भूमि स्वामित्व, अतिक्रमण, मानचित्र स्वीकृति, कूड़ा निस्तारण और अन्य नियमों का अनुपालन की स्थिति की जांच की गई। तहसीलदार ने बताया कि इन सभी परिसंपत्तियों में नियमों का उल्लंघन एवं विधि विरुद्ध होने की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।