अंकिता हत्याकांड से दिखी सरकार की नाकामी: अलका पाल

काशीपुर। उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने कहा अंकिता भंडारी हत्याकांड ने एक बार फिर राज्य सरकार की नाकामी को दर्शाया है। उन्होंने कहा उत्तराखंड में महिलाओं पर निरंतर बढ़ रहे अत्याचार राज्य की भाजपा सरकार की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नीति की पोल खोलती है। शनिवार को प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अलका ने आरोप लगाते हुए कहा जिस प्रकार उत्तराखंड की बिटिया अंकिता की गुमशुदगी की चार दिन तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई, उससे भाजपा सरकार का चेहरा जनता के सामने आ जाता है। जिस उत्तराखंड राज्य के निर्माण के लिए उत्तराखंड की नारी शक्ति ने अपना सब कुछ न्योछावर करते हुए प्राणों की आहूतियां तक दीं, आज उसी राज्य में उत्तराखंड की नारी और बिटिया सुरक्षित नहीं हैं।

error: Share this page as it is...!!!!