सेवा पखवाड़ा के तहत जरूरतमंदों को फल और जूस वितरित किया
विकासनगर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत सोमवार को सुद्धोवाला मंडल कार्यकर्ताओं की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों को फल और जूस वितरित किया गया। इससे पहले सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। विधायक और कार्यकर्ताओं ने भोजपत्र पर प्रधानमंत्री को शुभकामना संदेश भेजा। विधायक ने कहा कि सेवा पखवाड़ा भाजपा की ओर शुरू किया गया जन सेवा का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजीवन जन सेवा का व्रत लिया है। प्रधानमंत्री के संकल्प को ही पूरा करने के लिए सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से देश में पहली बार ऐसा नेता सामने आया है, जिस पर जनता आंख मूंद कर विश्वास करती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए देश के हर नागरिक को बिना भेदभाव के अपना योगदान देना होगा। कार्यकर्ताओं ने सहसपुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में फल और जूस वितरित किए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुखदेव फर्सवाण, राहुल पुंडीर, वीके शर्मा, सावन पुंडीर, राजू थापा, गजेंद्र थापा, संजीव मिन्हास, कविता छेत्री, मंजू नेगी, रीत केसी आदि मौजूद रहे।