कनाडा में स्वामीनारायण मंदिर में तोडफ़ोड़, दीवारों पर लिखे गए भारत विरोधी नारे

टोरंटो। कनाडा को टोरंटो स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में तोडफ़ोड़ के बाद दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए जिसका भारत ने ऐतराज जताया है। भारत ने कनाडा सरकार से एक्शन लेने का अनुरोध किया है। ट्वीट में भारतीय हाई कमीशन ने अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने को कहा है। भारतीय मूल के कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने कहा कि यह कोई अकेली घटना नहीं है। इससे पहले भी अन्य मंदिरों में नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा चुकी है।
ब्रैम्पटन दक्षिण की सांसद सोनिया सिद्धू ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि हम एक बहुसांस्कृतिक और बहु-धार्मिक समुदाय में रहते हैं जहां हर कोई सुरक्षित महसूस करने का हकदार है। जिम्मेदार लोगों को उनके कार्यों के परिणामों का सामना करने के लिए स्थित होना चाहिए।
वहीं ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने इस तरह के हमले पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कनाडा के जीटीए में इस तरह की नफरत का कोई स्थान नहीं है। आइए आशा करते हैं कि जिम्मेदार अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!