प्रदेश में शराब बंदी कानून लागू करने में विफल रही सरकार: यूकेडी

देहरादून। यूकेडी ने राज्य सरकार पर प्रदेश में शराब बंदी कानून लागू करने में विफल रहने का आरोप लगाया है। कचहरी रोड स्थित केन्द्रीय कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता में यूकेडी कार्यकारी जिलाध्यक्ष किरण रावत ने बताया कि हरिद्वार जिले में जहरीली शराब से हुई घटना इस बात को साबित करती है कि इससे पहले भी दून समेत अन्य जगह जहरीली शराब के कारण हादसे हुए हैं। लेकिन सरकार ने इनसे सबक नहीं लिया और शराब के अवैध कारोबार की कोई रोकथाम नहीं की। उल्टा इस कानून की आड़ में पुलिस आम जनता का शोषण कर रही है। हरिद्वार की घटना के लिए आबकारी विभाग के उच्चाधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि शराब कारोबारियों को सरकारी संरक्षण दिया जा रहा है।