जेसीबी से दीवार तोड़ी और अंदर सामान चोरी का आरोप

almora property
almora property

देहरादून। जेसीबी चलाकर दीवार तोड़ने और अंदर से सामान चोरी करने के आरोपियों के खिलाफ पटेलनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोप है कि कब्जा करने की नीयत से ऐसा किया गया। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि किशन लाल गौतम निवासी लेन6, साकेत कॉलोनी, राजपुर रोड ने तहरीर दी। कहा कि हरिद्वार बाईपास रोड पर ब्राह्मणवाला चौक के पास उनकी जमीन है। जिसमें पांच कमरे बने हुए हैं। आरोप है कि राजकुमार निवासी विद्या विहाार को उन्होंने ने दो कमरे और इनके पास की खाली जमीन किराये पर दी। आरोप है कि बीते पांच अप्रैल को राजकुमार ने उनकी पूरी जमीन कब्जाने की नीयत से अन्य कमरों के ताले तोड़े। आरोप है कि जेसीबी चलाकर दीवार भी तोड़ी गई। अंदर से रेस्टोरेंट की पचास कुर्सियां, मेज, पंखे, जनरेटर समेत अन्य कीमती सामान चुराकर ले जाने का आरोप है कि पीड़ित ने पूर्व में आईएसबीटी चौकी में शिकायत की। सुनवाई नहीं की गई। पुलिस अब मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शेयर करें
Please Share this page as it is