
श्रीनगर गढ़वाल। एनआईटी श्रीनगर के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि प्लेसमेंट के जरिए संस्थान के बी.टेक. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के अनुपम पंवार और सचिन साह का चयन 10 लाख रुपये प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ। जबकि चार छात्रों को 25 हजार रुपये प्रतिमाह के साथ इंटर्नशिप की पेशकश की गई है। सितंबर के पहले सप्ताह में पूर्वी गोयल को 16 लाख रुपये प्रतिवर्ष के पैकेज के साथ अगले सेमेस्टर के लिए 50 हजार रुपये प्रतिमाह की इंटर्नशिप भी प्राप्त हुई है। इसके वर्तमान सेमेस्टर के लिए 5 छात्रों को पहले से ही प्रशिक्षु के रूप में चुना जा चुका है। अभी तक सत्र 2022-23 के दौरान प्लेसमेंट का औसत पैकेज लगभग 13 लाख रुपये प्रतिवर्ष है। प्रो. अवस्थी ने बताया कि बी.टेक अंतिम वर्ष के 6 छात्रों की टीम ने आईआईटी गुवाहाटी में आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 के ग्रैंड फाइनल के लिए क्वालीफाई किया और भाग लिया। छात्रों के चयन पर प्रभारी कुलसचिव डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी।