गोविंदपुर में नदी किनारे शराब बनाने की दो भट्टियां पकड़ी

रुद्रपुर। पुलिस ने शराब बनाने की भट्टियां बरामद कर नष्ट कर दिया। उपकरणों को कब्जे में लिया है। सरकड़ा चौकी इंचार्ज कविन्द्र शर्मा, बलवन्त सिह, राजेन्द्र गिरी, मनोज कुमार ने गोविंदपुर गांव में नदी के किनारे शराब बनाने की भट्टी पकड़ी। पुलिस ने मौके से जीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दीवान सिह भाग गया। मौके से 500 लीटर लहन नष्ट किया। 55 लीटर कच्ची शराब जब्त की। पुलिस ने इसी नदी में एक और शराब की भट्टी शराब बरामद की। सुखवन्त सिह को मौके से गिरफ्तार कर लिया। मौके से 400 लीटर लहन नष्ट किया। पुलिस ने दोनों भट्टियों से शराब बनाने के उपकरण जब्त कर लिये।

error: Share this page as it is...!!!!