शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोप

हल्द्वानी। हल्द्वानी में पढ़ाई और जॉब करने वाली पिथौरागढ़ की एक युवती ने टैक्सी चालक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पिथौरागढ़ के ही निवासी आरोपी टैक्सी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वनभूलपुरा पुलिस के मुताबिक युवती की ओर से मिली तहरीर में कहा गया है कि वह कुछ समय से हल्द्वानी में पढ़ाई और जॉब कर रही है। एक साल पूर्व पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आते समय चंडाक नाकोट पिथौरागढ़ निवासी टैक्सी चालक प्रशांत बोरा के साथ बातचीत शुरू हुई। इसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और वह हल्द्वानी में मिलने लगे। आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान वह गर्भवती हो गई और आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया। युवती का कहना है कि कुछ दिन पहले उसे पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। शिकायत करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। इससे वह मानसिक रूप से परेशान है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।