दरगाह साबिर पाक में फर्जी खादिमों व ठेकेदार के लोगों के बीच कहासुनी

रुड़की।  दरगाह साबिर पाक में फर्जी खादिमों और ठेकेदार के लोगों के बीच नोकझोंक और धक्का-मुक्की हो गई। दरगाह प्रबंधक शफीक अहमद ने दोनों पक्षों को किसी तरह बाहर निकाला। विवाद के दौरान जायरीनों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शनिवार को किसी बात को लेकर अंदर मजार शरीफ में ठेकेदार के लोगों और फर्जी खादिम आपस में भिड़ गए। इसके बाद दोनों पक्षों में नोकझोंक और धक्का-मुक्की हो गई। दरगाह प्रबंधक शफीक अहमद, सुपरवाइजर राव सिकंदर ने बीच-बचाव कराकर दोनों पक्षों को बाहर निकाला। साथ ही मजार शरीफ के अंदर खड़ा नहीं होने की चेतावनी देकर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।

error: Share this page as it is...!!!!