31/08/2022
105 प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

रुद्रपुर। शिवनगर तिराहे के पास चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों ने एक अभियुक्त को 105 प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में चला आरोपी यह काम काफी समय से कर रहा था।
नशे के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस देर रात चेकिंग कर रही थी कि सूचना मिली कि शिवनगर तिराहे पर एक व्यक्ति नशे का सामान लेकर जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने जब उसको पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा। जहां पुलिस ने उसको बल पूर्वक पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सागर विश्वास ऊर्फ शशि निवासी पीली कोठी संजयनगर खेड़ा थाना ट्रांजिट कैंप बताया। इस दौरान उसने बताया कि वह काफी समय से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।