
देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में भर्ती के सौदागर शशिकांत का करीबी लोहाघाट के प्राथमिक शिक्षक बलवंत रौतेला को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। शिक्षक ने 40 छात्रों को पेपर बेचा था, इन छात्रों को नैनीताल के दो रिजॉर्ट में नकल कराई थी। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि नैनीताल के दो रिजॉर्ट में पेपर सॉल्व कराए जाने को लेकर टीमें जांच कर रही थी। इसी बीच तथ्य हाथ लगे कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लोहाघाट में शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला ने यहां पर आसपास के 40 छात्रों को इकट्ठा कर और उन्हें पेपर बेचकर पेपर सॉल्व कराया था। यहां पर कुल 60 से ज्यादा छात्रों को नकल कराई गई थी। आरोपी शिक्षक शशिकांत का दाहिना हाथ बताया गया है। जो तमाम व्यवस्थाएं करता था। शशिकांत यूपी के चंदौली का निवासी है और यहां हल्द्वानी आकर बड़ा माफिया बन गया था।

