
रुड़की। तीन किशोरियों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। किशोरियों को पुलिस ने बरामद कर लिया। एक गांव निवासी व्यक्ति ने चार अगस्त को तहरीर देकर बताया था कि उसके घर पर उसके साले की 17 वर्षीय पुत्री आई हुई थी। जबकि उसकी दो 17 वर्षीय पुत्रियों को कुछ अज्ञात लोग बहला-फुसलाकर भगा ले गए। पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों की किशोरियों की तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार की देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि दो आरोपी तीन किशोरियों को कहीं ले जाने की फिराक में खड़े हुए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों किशोरियों को बरामद कर लिया। आरोपियों ने अपने नाम रितिक निवासी मोहल्ला गुजरात गंगोह सहारनपुर व अमन निवासी नगला खिताब लक्सर बताए हैं।
