युवक की गला काटकर निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी

रुड़की। थाना पथरी क्षेत्र गांव के युवक का शव रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में मिला है। युवक की गला काटकर निर्मम हत्या की गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार पनियाला रोड पर राहगीरों ने मंगलवार की सुबह एक शव पडा हुआ देखा। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसी दौरान किसी ने मामले की जानकारी गंगनहर कोतवाली रुड़की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसकी तलाशी ली। जेब से बरामद आधार कार्ड के आधार पर युवक का नाम सतवीर निवासी थाना पथरी गांव इक्कड़ के रूप में पहचान हुई। प्रथम दृष्टया पुलिस ने बताया कि युवक की गर्दन काट कर हत्या हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है। जानकारी लगते ही सीओ मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवाया है। सिविल अस्पताल में परिजनों के साथ भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं। बताया गया है कि 2 साल पूर्व भी युवक की हत्या के प्रयास किए गए थे। दो-तीन दिन पूर्व ही उसके दो दोस्त पंजाब से आए हुए थे और गांव के पास ही 2 दिन से रुके हुए थे। मृतक उनके साथ पंजाब जाने वाला था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।