बिलासपुर पहुंच चंडीगढ़ की युवती ने लगा लिया फंदा

बिलासपुर।  चंडीगढ़ से बिलासपुर आई एक युवती ने फंदा लगा जान दे दी। 20 वर्षीय युवती किसी युवक से मिलने 2 दिन पहले बिलासपुर आई थी। पुलिस के अनुसार यह युवती वीरवार की शाम चंडीगढ़ से बिलासपुर पहुंची थी। युवती ने सिटी पुलिस थाना आकर किसी युवक के घर का पता पूछा था। सिटी पुलिस की टीम ने युवक के घर का पता मालूम कर उसके घर में इसकी सूचना दी थी। जिसके बाद युवक के पिता बातचीत के बाद युवती को अपने घर ले गए थे। वहां पर रात को युवती ने फंदा लगा लिया। युवती ने यह कदम क्यों उठाया,पुलिस इसकी गहन जांच कर रही है। सूचना मिलते ही युवती के परिजन बिलासपुर पहुंच गए। फोरैंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर जांच की है। एसपी बिलासपुर ने बताया कि धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर हर पहलू से जांच की जा रही है।