बुजुर्ग हत्याकांड में देहरादून में दबिश

रुड़की। बुजुर्ग महिला हत्याकांड में पुलिस ने देहरादून में दबिश दी है। मंगलौर के देहात क्षेत्र की भी पुलिस खाक छान रही है। घर में आने जाने वाले लोगों से पूछताछ जारी है। मंगलौर कोतवाली को कमलेश निवासी तांशीपुर ने तहरीर देकर बताया था कि को माता लीलावती उर्फ बुद्धूो घर पर अकेली थी। वह अपने बच्चों को स्कूल से लाने के लिए मंगलौर गई थी। घर में निर्माण कार्य चल रहा था। जहां पर दो मिस्त्री भी काम कर रहे थे। बुधवार दोपहर करीब दो बजे के आसपास बच्चों को घर लेकर पहुंची तो माता लीलावती का शव लहूलुहान हालत में घर में पड़ा था। माता की गर्दन किसी धारदार हथियार से रेती हुई थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वारदात के बाद पुलिस ने अज्ञात में हत्या का केस दर्ज कर लिया था। वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि बिझौली, देहरादून समेत अन्य जगहों पर दबिश दी गई।