बहुउद्देशीय साधन सहकारी समितियों के कम्यूटरीकरण का शुभारम्भ

आज उत्तराखण्ड की बहुउद्देशीय साधन सहकारी समितियों के कम्यूटरीकरण का शुभारम्भ किया। अगले 06 माह में सभी सहकारी समितियों के कम्प्यूटरीकरण का कार्य पूर्ण हो जाएगा। सहकारी समितियों के कम्यूटरीकरण से कार्यों में पारदर्शिता व तेजी आयेगी। इससे किसानों को बहुत सी सुविधाएं प्राप्त होंगी।

कृषि एवं उससे सबंधित क्षेत्रों में केन्द्र एवं राज्य सरकार का विशेष ध्यान है। कोविड-19 के कारण उत्तराखण्ड के लोग काफी संख्या में वापस लौटे हैं। बहुउद्देशीय साधन सहकारी समितियों में ऑनलाइन की प्रक्रिया से केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का बाहर से लौटे हमारे भाई-बहनों तथा किसानों को सीधा फायदा मिलेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Share this page as it is...!!!!